¡Sorpréndeme!

जब दुख होता है तो हमारे Brain के अंदर क्या होता है, कैसे React करता है | वनइंडिया हिंदी

2023-01-11 82 Dailymotion

हर किसी को कई ना कोई टेंशन (Tension) है। दुख के हालातों में लगभग सबका एक जैसा रिएक्शन (Brain React In Pain) होता है। रोना (Crying), उदास रहना (be sad) या अलग-अलग रहना। इससे पता चलता है कि कोई तकलीफ में है,दुख की एक्सट्रीम भावना के दौरान दिमाग में कई बदलाव हो रहे होते हैं, यहां तक कि उसकी रिवायरिंग (Rewiring in the brain) तक हो जाती है। जब ज्यादा दुख होता है तो ऐसे ही लोग डिप्रेशन (Depression) का शिकार हो जाते हैं।

#HowBrainReactInGrief #BrainInPain #Depression